आगरालीक्स…(Agra News 23rd September). आगरा में गाड़ियों में सीएनजी भरवाने के लिए मारामारी मचने लगी है, पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने पर लोग सीएनजी भरवा रहे हैं, रात में लाइन लग रही है।
आगरा में 18 सीएनजी फिलिंग स्टेशन हैं, इसमें से छह स्टेशन पर पाइप लाइन से सीएनजी की आपूर्ति हो रही है। 12 सीएनजी स्टेशन पर ट्रक से सीएनजी पहुंच रही है। पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने के बाद सीएनजी की खपत तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर लंबी लाइन लगने लगी है।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/09/agre.jpg)
5 हजार किलोलीटर तक की मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। यहां हर रोज पांच हजार किलोमीटर सीएनजी की मांग है लेकिन ट्रक से सीएनजी की आपूर्ति हो रही है। ट्रक आने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं, इसके चलते सीएनजी स्टेशन के बाहर लंबी लाइन लगने लगी है।
पेट्रोल महंगी हुई तो लगवा ली सीएनजी किट
पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोग गाड़ियों में सीएनजी किट लगवा रहे हैं। इसके साथ ही आटो और वैन में बड़ी संख्या में सीएनजी किट लगवा ली हैं। इसके चलते सीएनजी की मांग लगातार बढ़ने लगी है और वाहनों की लाइन लग रही है।
रात में लग रही लाइन
सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर रात में लाइन लग रही है, आटो चालक और वैन चालक रात में सीएनजी भरवाने पहुंच रहे हैं। इससे रात में लंबी लाइन लगने लगी है।