आगरालीक्स… आगरा में सुबह, दोपहर, शाम और रात का मौसम एक जैसा हो गया है, जानें आज मौसम को लेकर क्या है पूर्वानुमान।
आगरा में गुरुवार सुबह से हल्का कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर चलने से गलन बढ़ गई है। सुबह के तापमान में बुधवार से बढ़ोत्तरी हुई है, सुबह का तापमान नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में भी कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगी। अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंचेगा।
आठ जनवरी को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सात जनवरी को दिन में धूप निकलेगी और आठ जनवरी को बारिश हो सकती है।
आईएमडी का पूर्वानुमान
04-Jan 6.0 15.0 Dense or Very Dense Fog with cold day conditions
05-Jan 5.0 18.0 Shallow Fog
06-Jan 9.0 20.0 Shallow Fog
07-Jan 12.0 21.0 Mainly Clear sky
08-Jan 13.0 22.0 Partly cloudy sky with possibility of rain or Thunderstorm
09-Jan 14.0 18.0 Partly cloudy sky