आगरालीक्स… कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड और पानी कम पीने से गुर्दे में पथरी हो रही है, क्या होते हैं लक्षण, कैसे बचे। जानें यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत गुप्ता से।
किडनी स्टोन गुर्दे की पथरी के केस तेजी से बढ रहे हैं, 30 से 40 की उम्र में केस ज्यादा आ रहे हैं। किडनी स्टोन की समस्या, कारण और इलाज के लिए आगरा के Agra’s Urologist Dr Prashant Gupta यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत गुप्ता से http://agraleaks.com ने बात की।
कम पानी, कोल्ड ड्रिंक, नमक से किडनी में स्टोन
किडनी स्टोन Kidney stone का सबसे बडा कारण पानी कम पीना है। इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड, अत्यधिक चाय, कापफी, बीज वाले फल और सब्जियां, इसके साथ ही नॉन वेज भी प्रमुख कारण है। जिन लोगों में किडनी स्टोन हुआ है, अनुवांशिक कारण से उनके बच्चों में किडनी स्टोन की आशंका बढ रही है। बार बार इन्फेक्शन से गुर्दे और मूत्र नलिका में रुकावट, डायबिटीज के मरीजों में यूरिक एसिड स्टोन Uric Acid Stone और पेट की बीमारी कोलाइटिस Colitis के मरीजों में किडनी स्टोन की आशंका बढ रही है।
क्या हैं किडनी स्टोन के लक्षण symptoms kidney stone
किडनी स्टोन का प्रमुख लक्षण पेट के निचले हिस्से में दर्द और मरोड, पेशाब का बार बार आना और जलन होना। उल्टी, बुखार और पेशाब में खून आना किडनी स्टोन के लक्षण हैं।
क्या होती है जांच Investigation
किडनी स्टोन के लिए खून और पेशाब की जांच के साथ ही अल्ट्रासाउंड किया जाता है। इससे किडनी के स्टोन का आकार पता चल जाता है, यह भी पता चल जाता है कि स्टोन किस हिस्से में है। 30 फीसद लोगों को बार बार किडनी स्टोन की समस्या होती है।
स्टोन का आकार और किस हिस्से में है, उसी आधार पर इलाज Treatment kidney stone
किडनी स्टोन का इलाज भी स्टोन के आकार और किस हिस्से में है, इसके आधार पर डाक्टर तय करते हैं। किडनी स्टोन मूत्र नलिका, पेशाब की थैली और लिंग के रास्ते पर हो सकती है। इसका आकार भी अलग अलग होता है। कम आकार का स्टोन दवाओं से निकल जाता है।
जीवनशैली में करें बदलाव, खूब पीएं पानी Drink Plenty of water
किडनी स्टोन से बचने के लिए दिन में तीन से चार लीटर पानी पीएं। नियमित व्यायाम करें, कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड, नॉन वेज, बीज वाले फल सब्जी का सेवन कम करें।