आगरालीक्स…(14 December 2021 Agra News) आगरा में ठंड ने दिखाने शुरू किए तेवर. एक दो दिन में बारिश के चांस. इस दिन 6 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान. जानिए मौसम का अपडेट
मंगलवार को इतना रहा तापमान
आगरा में इस समय गलनभरी सर्दी पड़ रही है. मंगलवार को धूप नाममात्र के लिए निकली. सुबह से ही बादल छाए रहे. धूप की तपिश न होने के कारण दिनभर ठंड का अहसास रहा. इसके कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आ रही है. हालांकि सोमवार की अपेक्षा न्यूनतम तापमान आज बढ़ा है. ताजा अपडेट के अनुसार मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा तो वहीं अधिकतम तापमान भी 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही र्बुबारी के कारण मैदानी इलाकों में हाड कंपा देने वाली ठंड का बढ़ना शुरू हो गया है.

6 डिग्री तक पहुंंचेगा तापमान
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में ऐसे ही गिरावट की संभावना जताई है और तापमान 6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है. इसके कारण ठिठुरन बढ़ जाएगी. इधर अधिकतम तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण मंगलवार को भी पूरे दिन लोगों की कंपकपी छूटती रही. हल्की धूप भी निकली लेकिन उससे कोई राहतनहीं मिली. शाम होते ही सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया.