आगरालीक्स.. आगरा में नए साल पर कडाके की सर्दी, तीन डिग्री तक पहुंचेगा पारा, पढे कैसा रहेगा 28 दिसंबर से एक जनवरी तक मौसम।
रविवार को धूप से मौसम खुशनुमा हो गया है, छुटटी के दिन लोग सर्दी का आनंद ले रहे हैं। हालांकि सुबह ठंडी हवा चलने से तापमान एक डिग्री कम रहा, न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर को छह डिग्री रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब कडाके की सर्दी पडेगी।
तीन डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
शीत लहर चलने से सोमवार से ठंड बढ जाएगी, मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 दिसंबर को तापमान तीन डिग्री तक पहुंच सकता है।
आईएमडी का अनुमान
27-Dec 6.0 23.0 Partly cloudy sky
28-Dec 5.0 20.0 Moderate Fog
29-Dec 4.0 19.0 Cold Wave
30-Dec 4.0 18.0 Cold Wave
31-Dec 3.0 18.0 Cold Wave
01-Jan 4.0 20.0 Cold Wave
02-Jan 4.0 20.0 Fog