Coming Soon : Deepawali Mela 2022 near TDI Mall in Agra #agra
आगरालीक्स…आगरा में आपने कब से सर्कस नहीं देखा है, जल्द ही एक ही जगह दीपावली की शॉपिंग, बाजारों के चक्कर क्यों लगाएं, बच्चों को रशियन सर्कस और झूले का आनंद दिलाएं और बहुत कुछ। जानें..
आगरा में दीपावली की शॉपिंग के लिए बाजरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आगरा के टीडीआई मॉल के पास आई लव आगरा प्वाइंट फतेहाबाद रोड पर दीपावली महोत्सव मेला लगने जा रहा है. 40 दिन तक लगने वाले इस महोत्सव मेले का शुभारंभ जल्द और दीपावली से पहले होगा. यहां लोग सर्कस का आनंद भी उठा सकेंगे और साथ ही बच्चों के लिए कई नये तरीके के झूले भी लगाए गए हैं, जहां बच्चे पूरी तरह से एंज्वॉय कर सकेंगे. इसके अलावा शॉपिंग और मनोरंजन की भी सुविधा रखी गई है.
मेले के आयोजक पंकज भदौरिया ने बताया कि इस बार पहली बार दीपावली के अवसर पर देशी विदेशी नये आकर्षक झूलों के साथ दीपावली महोत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है. ग्वालियर की जय कैला मां एम्यूजमेंट की ओर से प्रस्तुत इस दीपावली महोत्सव मेला में ग्रेट रशियन सर्कस भी लगाया जा रहा है जिसके तीन शो चलेंगे. इसके अलावा फूड जोन महोत्सव भी हो रहा है दो कि दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि यहां बच्चे जहां नये और आकर्षक झूलों का आनंद उठा सकेंगे तो वहीं महिलाएं व पुरुष दीपावली की शॉपिंग भी कर सकेंगी, जिसकी कई एक्सक्लूसिव वैरायटी यहां मिलेगी. इसके अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें बच्चों को मंच पर अपना टैलेंट दिखाने का न सिर्फ मौका दिया जाएगा बल्कि उन्हें इसके लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए सिंगिंग प्रतियोगिता भी होगी.