Commissioner, Agra Amit Gupta take charge on 18th January #agranews
आगरालीक्स.. आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता बनाए गए हैं, वे चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव थे, वे कमिश्नर के पद का चार्ज 18 जनवरी को ले सकते हैं, आगरा के कमिश्नर अनिल कुमार त्रतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर बनाया गया है। आगरा के नए कमिश्नर अमित गुप्ता अभी तक सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग थे, उन्हें कमिश्नर बनाया है। वे 18 जनवरी को आगरा के कमिश्नर पद का चार्ज ले सकते हैं।
शनिवार रात को 15 आईएएस का तबादला
अमित कुमार गुप्ता को कमिश्नर आगराए गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ़ए गौरी शंकर प्रियदर्शी आयुक्त अलीगढ़ मंडल को सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है।
राजकमल यादव को डीएम बागपत ए वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागए प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभागए डॉक्टर काजल को मिली विशेष सचिव बेसिक शिक्षाए श्रीमती शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकायए प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभागए योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त
मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुरए संजय कुमार सचिव वित्त विभाग