Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Commissionerate system implemented in Agra, Ghaziabad and Prayagraj also, proposal approved in cabinet meeting
लखनऊलीक्स…आगरा समेत यूपी के तीन जिलों में कमिश्नरी सिस्टम लागू। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
सीएम योगी ने आज सुबह इस प्रस्ताव को दी मंजूरी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आज शुक्रवार को सुबह सरकारी आवास पर हुई केबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
प्रदेश के अब सात जिलों में यह सिस्टम लागू
आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में आज से कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद प्रदेश के सात जिलों में यह सिस्टम लागू हो गया है। प्रदेश के चार अन्य जिले लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी में पहले से ही कमिश्नरी प्रणाली लागू है।
लखनऊ और नोएडा में सबसे पहले लागू हुआ सिस्टम
यूपी में सबसे पहले 13 जनवरी 2020 को कमिश्नर प्रणाली लखनऊ और नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में हुई थी। लखनऊ में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे बनाए गए थे और नोएडा में आलोग पांडे पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे।
दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी हुए शामिल
दूसरे चरण में 26 मार्च 2021 में कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया, जिसमें कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश पुलिस कमिश्नर बनाए गए। सीएम योगी ने अब आगरा समेत तीन जिलों को इस प्रणाली की सौगात दी है।