आगरालीक्स…आगरा में श्री नंदीश्वर दीप महामंडल विधान का समापन. विश्व शांति के लिए किया गया महायज्ञ…
रविवार को श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर डी ब्लॉक महावीर पार्क कमला नगर में आठ दिवसीय श्री नंदीश्वर दीप महामंडल विधान का रविवार को विश्व शांति महायज्ञ के साथ समापन हो गया. अर्हं योग मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य एव ग्रेटर कमला नगर जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे विधान के अंतिम दिन विश्व शांति के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम श्रीजी का अभिषेक एव शांतिधारा की गई. विधानआचार्य राकेश जैन शास्त्री के निर्देशन में नित्य नियम पूजन के साथ संगीतमय में सभी इंद्र- इंद्रियों ने 864 अर्घ्य भगवान को समर्पित किए.

इस अवसर पर मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ससंघ को नाई की मंडी शैली ताजगंज शैली एव नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी शैली ने श्रीफल अर्पण किया और कहा मुनि श्री आप हमारी शैली में भी मंगल प्रवास करें. सभी ने श्री नंदीश्वर दीप महामंडल विधान में व्यवस्था देखने वालों का कमला नगर जैन समाज के लोग ने माला पहनाकर सम्मान किया. इसके बाद संपूर्ण विश्व शांति एवं मंगल की कामना के साथ महायज्ञ में पूर्णाहूति श्रद्धालुओं द्वारा दी गई. मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि यह विधान इस मंगल भावना के साथ किया जाता है कि सभी का भला हो सबका मंगल हो सुख शांति हो. दान करे,पूजा करे अरिहंतों के दिखाए मार्ग पर चलें.
ये लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में मनोज जैन, मदनलाल बैनाड़ा, राजेश बैनाड़ा निर्मल मौठया, अनिल जैन, अनिल रईस, पारस बाबू जैन, प्रमोद जैन, अभिषेक जैन,हरीशचंद जैन,ध्रुव जैन मीडिया प्रभारी शुभम जैन समकित जैन,ममता जैन शशि जैन,सलोनी जैन,आदि मौजूद रहे.