आगरालीक्स….यहां सड़कें पहले से ही न सुधर पाई, अब मेट्रो के लिए छह साल तक होगी खुदाई. आगरालीक्स पर देखिए शहर की सड़कों का हाल…अपनी राय भी दें.
शहर की सड़कों की हालत पहले से ही काफी खराब है. कभी पाइपलाइन के नाम पर तो कभी बिजली लाइन या फिर सीवर लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी जाती हैं. लेकिन उनकी फिर से मरम्मत ठीक से नहीं की जाती. हाल ये है कि शहर में कई सड़कें तो अभी भी ऐसी पड़ी हैं, जहां किसी न किसी की लाइन तो डाल दी गई है लेकिन उनको दोबारा ठीक नहीं कराया गया है. इसके अलावा कई सड़कों पर अभी भी काम चल रहा है और इसके लिए सड़कों को खोद दिया गया है.
चित्रों में देखिए शहर की सड़कों की कंडीशन
दयालबाग
यह चित्र दयालबाग का है. दयालबाग के सौ फुटा पर तपन ग्रुप के पास स्थित इस मार्ग पर पिछले करीब तीन से चार महीने पहले एक ट्रक के निकलते समय सड़क धंस गई थी. लोगों के आवागमन के लिए इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. एक महीने तक इस सड़क की ऐसी ही स्थिति रही. अगले महीने इसकी मरम्मत का काम शुरू किया गया. दो तो यहां से निकल रही पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. फिर काम बढ़ गया. एक माह तक काम चलता रहा. पिछले 10 दिन पहले सड़क पर बने इस गड्ढे को भर दिया गया लेकिन सड़क को केवल मिट्टी से पाट दिया गया है. दयालबाग के सैकड़ों लोग यहां से अपने वाहन मिट्टी में से होकर निकलते हैं. इसके कारण धूल उड़ती है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है.
आठ सड़क धंस चुकी हैं दयालबाग में
सौ फुटा पर धंसी सड़क एक ही नहीं है, दयालबाग में पिछले चार महीने में करीब आठ बार सड़क धंस चुकी है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां पर जब गंगाजल की पाइपलाइन डाली गई थी तब उसके बाद सड़क बनाई गई थी, लेकिन बार-बार सड़क धंस रही है जिससे सड़क बनाते समय किस प्रकार की गुणवत्ता का प्रयोग किया गया इसका अंदाजा लगाया जा रहा है-
अबुउलाह मार्ग
ऊपर वाला चित्र भगवान टाकीज से अबु उलाह जाने वाले मार्ग का है. यहां की सड़क कब से खराब है अब तो लोगों को अंदाजा भी नहीं है. सीवर लाइन डालने के लिए इस मार्ग को पूरी तरह से खोदा गया और लोगों का आवागमन भी बंद कर दिया गया था, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी यह सड़क अभी भी जर्जर बनी हुई है. इस मार्ग पर अपनी दुकान चलाने वाले दुकानदार कहते हैं कि सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. यह सड़क कब बनेगी पता ही नहीं है. कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पुरानी मंडी मार्ग
पुरानी मंडी से शाहजहां पार्क तक की सड़क पर सीवर लाइन डाली जा रही है. इसके कारण इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. सड़क पर निर्माण कार्य अभी भी जारी है. इसके कारण बड़े वाहनों को परेशानी बहुत हो रही है. उन्हें हाथीघाट जाने के लिए काफी घूमकर जाना पड़ रहा है. सड़क पर छोटा सा मार्ग ठीक होने के कारण दोपहिया वाहन यहां से निकलते रहते हैं.