आगरालीक्स….. आगरा के अंबेडकर विवि में कुलसचिव कार्यालय से गोपनीय माकर्सशीट सत्यापन के फॉर्म चोरी हो गए हैं। शिक्षा माफियाओं ने शुक्रवार को कुलसचिव केएन सिंह के कार्यालय से पफॉर्म चोरी कर लिए। शनिवार को फॉर्म की बुकलेट के 15 पन्ने पफटे हुए थे। विवि प्रशासन को शक है कि कर्मचारियों और छात्र नेताओं ने मिलकर कुलसचिव कार्यालय से फॉर्म चोरी किए हैं। जिससे पफॉर्म से पफर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी कर रहे लोगों का पफर्जी सत्यापन कर दिया जाए। इस मामले में विवि प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक छात्र संगठन से जुडे छात्र नेताओं ने पफार्म चोरी किए हैं। इनके द्वारा विवि में छात्रों को माकर्सशीट दिलवाने और सत्यापन कराने के नाम पर दलाली की जा रही है। विवि के अधिकारियों और एजेंसी संचालकों पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन करते हैं, वहीं शाम होते ही विवि के खंदारी कैंपस में काम कराने के लिए पहुंच जाते हैं, पिफर चाहे अधिकारियों के पैर क्यों न छूने पडे, लेकिन बाहर ये खुद को छात्र नेता बताते हुए बडी बडी बातें करते हैं। इसमें से तमाम छात्र नहीं है और अधिकांश हिंदी तक लिखना नहीं जानते हैं।
Leave a comment