नईदिल्लीलीक्स… कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर के विष्णुपुर के पास रोक दिया गया है। वह राहत कैंप में पीड़ितों से मिलने जा रहे थे।
विष्णुपुर के पास पुलिस ने रोका काफिला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार की दोपहर मणिपुर पहुंचे और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद वह चूराचांदपुर स्थित राहत कैंप की ओर रवाना हुए लेकिन इंफाल से 20 किलोमीटर दूर विष्णुपुर के पास पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया है। पुलिस का कहना है रास्ते में हिंसा हो सकती है। इसलिए काफिला रोका गया है।
पुलिस ने कहा- हाईवे पर टायर जलाए, पत्थर फेंके
पुलिस का कहना है कि विष्णुपुर के हाईवे पर टायर जलाए गए हैं। काफिले पर पत्थर फेंके गए हैं। ऐसे में रास्ते में हिंसा की आशंका को देखते हुए उनके काफिले को रोका गया है। राहुल गांधी का मणिपुर में 30 जून तक रुकने का कार्यक्रम है।