आगरालीक्स…आगरा में विवि के दीक्षांत समारोह में पदक विजेता स्टूडेंट्स पहनेंगे ट्रेडिशनल ड्रेस. पंडाल में होगी 700 लोगों के बैठने की व्यवस्था, लेकिन बैठेंगे सिर्फ इतने…पढ़ें पूरी खबर
जेपी सभागार में होगा दीक्षांत समारोह
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस बार खंदारी परीसर स्थित जेपी सभागार में होगा. इस बार खर्चों में कटौती की गई है. दीक्षांत समारोह को जेपी सभागार में कराने से पंडाल का खर्चा बचेगा. पंडाल में करीब 8 लाख रूपये खर्च होते थे और उस खर्च को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरी ओर पदक प्राप्त करने वाले छात्र धोती-कुर्ता में आऐंगे और छात्राएं साड़ी में आएंगी.
350 लोग ही होंगे शामिल
दीक्षांत समारोह खंदारी परिसर के मैदान में होता था, जिसमें 700 लोगों के बैठने की व्सवस्था की जाती थी. खर्च की बात करें तो पंडाल का खर्चा होता था 8 लाख का जो की बहुत बड़ी रकम है और 700 कुर्सियों पंडाल में लगाई जाती थीं. इस बार खर्च की कटौती की गई है और दीक्षांत समारोह में इस बार 700 की जगह 350 लोग ही शामिल होंगे.खाने की व्यवस्था भी अपेक्षाकृत बहुत कम लोगों के लिए रहेगी.
खर्च को बचाना है
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रो. आलोक कुमार राय का कहना है कि हर बार पंडाल लगाने में 8 लाख रूपये का खर्चा होता था और जेपी सभागार में दीक्षांत समारोह कराने से पंडाल का खर्चा बचेगा. दीक्षांत समारोह छात्र-छात्राओं के लिए होता है, वह जेपी सभागार में आराम से बैठ जाएंगे. लगभग 150 छात्र-छात्राओं इस समारोह में शामिल होना है. सभागार में करीब 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और उसी के चलते अतिथियों को बुलाया जाएगा.