आगरालीक्स….आगरा में पिछले सात दिन की अपेक्षा रविवार को कम मिले कोरोना संक्रमित. लेकिन मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही. रविवार को 6 लोगों की हुई मौत
आगरा में कोरोना वायरस की स्पीड आखिरकार कुछ कम हो रही है. पिछले एक सप्ताह के मुकाबले आगरा में रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. रविवार को आगरा में 437 कोरोना संक्रमित मिले.़ हालांकि मौतों की संख्या आगरा में बढ़ती जा रही है. रविवार को कुल 6 कोरोना संक्रमितों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी. आगरा में एक्टिव के इस समय 4197 हैं.
प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को 24 घंटे के अंदर 370 मरीज ठीक भी हुए हैं. आगरा में इस समय कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4197 हो गई है. डीएम पीएन सिंह ने लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि मास्क जरूर पहनें और जितना हो सकें बिना वजह के घर के बाहर न निकलें. आगरा में अब तक कुल 17163 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 223 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 12743 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं.
आगरा में कोरोना का अपडेट
कुल सक्रिय मरीज 4197
कुल संक्रमित अभी तक 17163
कुल मरीज ठीक हुए 12743
अब तक मौतें 223
कुल सैंपल 716578
रिकवरी प्रतिशत 73.97