आगरालीक्स….हेल्प-हेल्प-हेल्प…सोशल मीडिया पर मदद के लिए लगा रहे लोग गुहार. आगरा में किसी को आक्सीजन चाहिए तो किसी को प्लाज्मा. किसी को अस्पताल में नहीं मिल रहा बेड.
देशभर में कोरोना महामारी को लेकर इस समय हाहाकार मचा हुआ है. लोग तेजी से इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. अपनों के बचाने के लिए लोग इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहे हैं. किसी को आक्सीजन की आवश्यकता है तो कोई प्लाज्मा की मदद के लिए गुहार लगा रहा है. कोई अस्पताल में बैड नहीं मिलने की शिकायत कर रहा है तो कोई दूर रहकर अपने किसी परिचित की मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है. हर दिन सोशल मीडिया पर इस समय हेल्प-हेल्प-हेल्प ही सुनाई दे रही है.
सरकार से लेकर अधिकारियों तक से लगाई जा रही गुहार
सोशल मीडिया इस समय लोगों की मदद का जरिया बना हुआ है. तेजी से लोग मदद के लिए इसका सहारा ले रहे है. खास बात ये है कि इसके जरिए वे पीएमओ, सीएमओ से लेकर शहर के डीएम और एसएसपी तथा स्वास्थ्य विभाग तक को टैग कर रहे हैं. सभी का एक ही मकसद है कि किसी तरह उनकी समस्या को सुना जाए और तुरंत इसकी मदद की जाए.
थोड़ी बहुत मदद भी हो रही
सोशल मीडिया पर लोग अपने परिचितों से भी मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में कहीं न कहीं लोगों को थोड़ी बहुत मदद भी मिल रही है. अधिकारियों द्वारा मदद का आश्वासन भी सोशल मीडिया पर दिया जा रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस समय कोरोना महामारी के दौर में लोगों की मदद की आवाज का एकमात्र जरिया सोशल मीडिया बना हुआ है.