आगरालीक्स….वैक्सीनेशन से पहले काबू हो रहा कोरोना. आगरा में लगातार दूसरे दिन 10 से मिल मिले कोरोना संक्रमित.
मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मिले
आगरा में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राइ रन किया गया. जल्द ही शहर में वैक्सीनेशन की संभावना भी है. लेकिन सबसे बडी राहत की बात ये है कि आगरा में वैक्सीनेशन से पहले ही कोरोना संक्रमण पर लगातार काबू पाया जा रहा है. सोमवार की तरह मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन दस से कम कोरोना संक्रमित मिले. सोमवार को जहां 9 कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं मंगलवार को केवल 7.
97% पहुंची रिकवरी
जिले में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार सुधार हो रहा है. रिकवरी प्रतिशत 97 तक हो गई है. आगरा में अब तक कोरोना संक्रमण के 10302 मामले मिल चुके हैं जिनमें से 9993 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. अब तक 170 लोगों की इस संक्रमण से आगरा में जान जा चुकी है. जिले में अब केवल 139 मरीजों का ही इलाज चल रहा है.