आगरालीक्स….(2 June 2021 Agra) आगरा में अनलॉक होते ही बढ़ गए कोरोना के मामले. बाजार में कल नजर आई थी भीड़. अभी संभलने की जरूरत, नहीं तो फिर लग जाएगा लॉकडाउन
बाजारों में भीड़ चिंता का विषय
आगरा में एक जून से अनलॉक होते ही बाजार खुल गए, लेकिन कल जिस तरह से बाजार में भीड़ दिखाई दी वह काफी चिंता का विषय रही. आगरा के शाह मार्केट, सिंधी बाजार, फुव्वारा, किनारी बाजार, न्यू आगरा, शाहगंज ऐसे इलाके रहे जहां भीड़ अधिक दिखाई दी. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक भी एकदम काफी बढ़ गया. इसका असर ये हुआ कि बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले काफी दिनों से हर रोज कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे थे लेकिन आज बुधवार को कोरोना के मामले मंगलवार की अपेक्षा दोगुने तक मिले. मंगलवार को जहां 13 नये कोरोना मरीज मिले थे तो वहीं बुधवार को 24 नये संक्रमित मिले हैं.
600 एक्टिव केस न होने पाए
बता दें कि शासन का आदेश है कि जिस जिले में 600 से कम कोरोना के एक्टिव केस होंगे, वहीं आंशिक लॉकडाउन से राहत मिलेगी. आगरा में इस समय 263 कोरोना के एक्टिव केस हैं, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सबसे ज्यादा जरूरत है. अगर लापरवाही बरती गई तो केस ज्यादा बढ़ सकते हैं.