नईदिल्लीलीक्स..। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में चार औऱ संक्रमित मिले हैं। 11 राज्यों में यह अब तक फैल चुका है।
दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रॉन के चार और नये मामले मिले हैं। इसके साथ ही यहां कुल 10 मामले हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नौ लोगों का एलएनजेपी में उपचार चल रहा है, एक को छुट्टी दी जा चुकी है। कोई भी मरीज गंभीर हालत में नहीं है। मुंबई में ओमिक्रॉन के केस बढ़ने पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं. धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
ओमिक्रॉन के कहां-कहां कितने संक्रमित
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 32, राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में पांच, गुजरा में चार, कर्नाटक में तीन, तेलंगाना में दो, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और पश्चिमी बंगाल में एक-एक मरीज है।