मथुरालीक्स (06th September 2021 Mathura News)… मथुरा भी अब कोरोना संक्रमण से मुक्त. दस दिन से नहीं मिला कोविड का नया मरीज. 17 महीने बाद राहत में कृष्ण की नगरी.
दस दिन से नहीं मिला नया मरीज
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा को सोमवार को कोरोना से मुक्त घोषित कर दिया गया। कोविड प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने यह घोषणा की। उन्होंने सोमवार को बताया कि पिछले दस दिन से मथुरा जनपद में कोई भी नया मरीज नहीं आया है। इसके अलावा कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है। 28 अगस्त से यही स्थिति है। आइसोलेशन वार्ड खाली हैं। उन्होंने बताया कि 17 महीने बाद यह राहत भरी खबर है। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील की कि मास्क जरूर पहनें। कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। अभी भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।
17 महीने में नौ लाख से अधिक के लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि मथुरा जनपद में छह अप्रैल 2020 को दो संक्रमित मिले थे। इसके बाद से ही कोविड के केस मिलने लगे। 17 महीने में नौ लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 22282 लोग संक्रमित मिले। इनमें से चार सौ मरीजों ने दम तोड़ दिया।
फरह में बढ़े डेंगू के मरीज
कोविड प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि अब डेंगू और वायरल बुखार बढ़ रहा है। इससे मथुरा जनपद में अब तक 22 मौत हो चुकी हैं। इनमें 12 बच्चे भी हैं। उनके अनुसार, सबसे अधिक मरीज फहर के कोह गांव में मिले हैं। वहां रविवार को पांच और मरीज मिले। इसके अलावा पिपरोट में आठ और नए मरीज डेंगू के मिले।