नईदिल्लीलीक्स…। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप औऱ बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों 90,928 नये केस सामने आए हैं। वहीं, 325 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। साथ ही कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से पैर पसार रहा है। देश में एक साथ 90,928 नये केस सामने आने से चिंता बढ़ गई है।
ओमिक्रॉन के मामले 2630 तक पहुंचे इस दौरान 325 लोगों की इस वायरस की वजह से जान भी गई है। ओमिक्रॉन के मामले भी 2630 तक पहुंच गए हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है