मथुरालीक्स…(25 May 2021 Mathura) मथुरा में कोरोना से 6 मौतें. रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में गिरावट जारी..प्रशासन ने जारी किए मंगलवार के आंकड़े
21 नये कोरोना मरीज मिले
मथुरा में कोरोना के रोजाना मिलने वाले आंकड़ों में गिरावट लगातार देखी जा रही है, लेकिन चिंता की बात ये है कि मौतों की संख्या अभी भी काफी है. मंगलवार को प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार मथुरा में बीते 24 घंटे के अंदर 21 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. राहत की बात ये है कि मथुरा में बीते 24 घंटे के अंदर 309 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.
जिले में 852 सक्रिय मरीज
बता दें कि मथुरा में अब तक 570981 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है जिनमें से अब तक 20073 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इनमें से अब तक 18926 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि जिले में अब तक 295 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई है. मथुरा में इ समय 852 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.