नईदिल्लीलीक्स… ( 4 april ) । कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर तेज होने के बाद दिल्ली से लेकर मुंबई तक हलचल तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में 93 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो इस वर्ष का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि कल के मुकाबले आज कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है।
मोदी की उच्चस्तरीय बैठक
कोरोना के कहर के विकराल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में पीएम के अलावा केबिनेट सैक्रेटरी, पीएम के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव डा. विनोद पाल तथा कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही टीकाकरण अभियान पर चर्चा की गई।
उद्धव ने भी बुलाई बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के सिलसिले में आज अपराह्न तीन बजे केबिनेट की बैठक बुलाई है। वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए उद्धव सरकार कुछ कड़े एहतियाती कदम उठाने का फैसला कर सकती है।
93,249 नए संक्रमित, 513 मौतें
कोरोना को काबू करने के लिए जहां एक ओर कोरोना का टीकाकरण अभियान चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में 93,249 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं तथा इसी दौरान 513 मरीजों की मौत हो चुकी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकडों के अनुसार देश में अब तक 1,24,85,509 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,64,623 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में इस समय 6,91,597 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।