Agra News : Pollution in Agra once again raised concerns…#agra
Corona Pandemic Prevention : Police petrol to stop crowd, not more than 7 people at one place
आगरालीक्स …आगरा में रविवार को जनता कर्फ्यू से पहले पुलिस तैयारी, पुलिस पेट्रोलिंग करेगी, पांच से सात लोग एकत्रित ना हों, रविवार को माइक लेकर समझाया जाएगा, घर पर ही रहें, घर से बाहर ना निकलें।
आगरा में देश भर की तरह से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए रविवार को जनता कर्फ्यू है, सुबह सात से रात नौ बजे तक लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। इसके लिए पुलिस ने भी तैयारी की है। पुलिस पेट्रोलिंग करेगी, माइक लेकर समझाया जाएगा कि घर पर ही रहें।
5 से 7 लोगों से ज्यादा ना हों एकत्रित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में पुलिस को पेट्रोलिंग करने और 5 से 7 लोगों को एक जगह एकत्रित ना होने के लिए कहा गया है, इसके साथ ही बाजार में सामान खरीदने जाते हैं तो भी भीड ना लगाएं, ग्लब्स और मास्क पहनें।