आगरालीक्स.. आगरा से कोरोना की जांच के लिए 43 सैंपल भेजे गए थी, इनकी रिपोर्ट आ गई है। कोरोना की जांच के लिए नए 48 सैंपल भेजे गए हैं।
आगरा में कोरोना के 11 केस आ चुके हैं, इनके संपर्क में आए लोग और विदेश से लौटने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं। आगरा से रविवार को 43 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था, इनकी रिपोर्ट आ चुकी है। सभी सैंपल निगेटिव हैं। इसके बाद सोमवार को कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों सहित 61 की स्क्रीनिंग की गई, इसमें से 48 के सैंपल भेजे गए हैं।