Corona Vaccine Dry run at 6 centre’s in Agra on 5th January
आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन 5 जनवरी को छह केंद्रों पर होगा, 14 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू हो सकती है, पढे पूरी खबर।
आगरा में कोरोना वैक्सीन लगाने का रिहर्सल यानी ड्राई रन 5 जनवरी को होगा। इसमें रिहर्सलस किया जाएगा, यह छह केंद्रों पर होगा, इसके लिए चार जनवरी को यानी एक दिन पहले जिन्हें वैक्सीन लगनी है उन्हें मैसेज भेजा जाएगा। ये सभी केंद्र पर पहुंचेंगे और वैक्सीन लगाने का रिहर्सल होगा।
14 जनवरी से शुरू हो सकती है वैक्सीन लगने की कवायद
आगरा सहित यूपी में 14 जनवरी से वैक्सीन लगने की कवायद शुरू हो सकती है। हर कंपनी की अलग अलग वैक्सीन है, पहले चरण में 18901 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी है, इस तरह पहले चरण में 14 जनवरी के बाद वैक्सीन लगाई जा सकती है।
दूसरे चरण में पफ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन
इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी शामिल होंगे।
तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीन
वैक्सीन के तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, यह फ्री नहीं होगी, इसके लिए लोगों को पैसे देने होंगे।
यहां होगा ड्राई रन
एसएन मेडिकल कालेज
पुष्पांजलि हास्पिटल
स्वास्थ्य केंद्र नरायच
सीएचसी खंदौली
सीएचसी अछनेरा
सीएचसी बरौली अहीर