आगरालीक्स…(26 November 2021 Mathura News) वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जबरन टीका लगाकर श्रद्धालुओं से होती है वसूली. लेकिन अब नहीं चलेगी मनमानी. कोर्ट ने जारी किया इसके खिलाफ आदेश
हजारों श्रद्धालु आते हैं रोजाना दर्शनों के लिए
वृदांवन के ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. देश—विदेश से श्रद्धालु यहां अपने आराध्य का दर्शन करने आते हैं लेकिन मंदिर परिसर में कुछ गोस्वामियों द्वारा न सिर्फ श्रद्धालुओं के साथ गलत व्यवहार किया जाता है बल्कि उनके जबरन टीका लगाकर पैसे भी ऐंठे जाते हैं. इससे गलत संदेश तो जाता ही है साथ ही मंदिर की छवि भी खराब होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब जबरन टीका लगाने वाले गोस्वामियों की मनमानी बिल्कुल नहीं चलेगी. इसके लिए कोर्ट ने आदेश जारी किया है. मंदिर की प्रशासनिक अधिकारी/ सिविल जज जूनियर डिवीजन मथुरा अर्चना सिंह द्वारा इस संबंध में 25 नवंबर को जारी किया गया है. है शैलेंद्र नाथ गोस्वामी द्वारा कोर्ट से इस संबंध में मांग की गई थी जिसमें कहा गया था कि मंदिर परिसर में कुछ गोस्वामीजनों ने अनाधिकृत रूप से बेंच, मेज, तख्त, कुर्सी गद्दी लगा ली है, जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में तो परेशानी होती ही है साथ ही ये लोग जबरन टीका लगाकर उनसे वसूली भी करते हैं. कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि अवैध कब्जा हटाया जाए और इस आदेश का पालन किया जाए. अवहेलना करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.