Court sends Kejriwal on three-day CBI remand in liquor scam, gives clarification in Sisodia case
नईदिल्लीलीक्स..शराब घोटाले में कोर्ट ने केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा। सिसोदिया के बारे में यह दी सफाई।
सीबीआई ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी
केजरीवाल को सीबीआई ने बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने कोर्ट में ही गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड मांगी थी।
इससे पहले सीबीआई ने दावा किया कि केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा है।
केजरीवाल सिसोदिया पर आरोप मढ़ रहे थे। सीबीआई
सीबीआई के वकील ने कहा, हमें केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। वो यह भी नहीं पहचान रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहा था। उनका कहना है कि नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे। वह सारा दारोमदार मनीष सिसोदिया पर डालते हैं। उन्हें सामना करना होगा, दस्तावेज दिखाने होंगे।
बदनाम करने की साजिश हैः केजरीवाल
दूसरी ओर केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के बारे में चल रहा उनका बयान बदनाम करने की साजिश है, उन्होंने इस तरह की कोई बात नहीं की है।