आगरालीक्स …..आगरा से नए साल मनाने विदेश गए और विदेश से 14 दिन में आगरा आए लोगों की होगी कोरोना की जांच। कनाडा से लौटे एक और युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद सतर्कता। कंट्रोल रूम का नंबर जारी।
आगरा में कोरोना के अभी तक पांच मामले मिले हैं। इसमें से एक आस्ट्रेलिया से आया था तो दूसरा जर्मनी से अपने घर लौटा था। वहीं, कनाडा से लौटे दिल्ली गेट के रहने वाले 32 साल के युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक 27 दिसंबर को अपने माता पिता के पास आगरा लौटा था, युवक की बड़ी बहन गुड़गांव में जॉब करती हैं वे भी गुड़गांव से आगरा आई थी उनकी भी जांच कराई गई है। इस तरह आगरा में इस बार मिले पांच में से तीन मामले विदेश से लौटने वालों के हैं।
सर्दी जुकाम और बुखार आने पर दें सूचना
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि 14 दिन में विदेश यात्रा कर लौटे लोगों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। जो लोग विदेश से लौटे हैं और सर्दी जुकाम और बुखार है तो वे कंट्रोल रूम पर खुद भी सूचना दे सकते हैं। उनकी जांच कराने के साथ ही दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कंट्रोल रूम का नंबर
9458569043, 8791393336