आगरालीक्स …आगरा में काशी और मनाली की तर्ज पर टेंट सिटी विकसित करने के लिए पांच कंपनियां प्रजेंटेशन दे चुकी हैं। नीरी ने भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जून तक शुरू हो जाएगा काम।
आगरा में पर्यटक ठहरें, इसके लिए ताजमहल के दूसरी तरफ यमुना के किनारे स्थित मेहताब बाग के पास ग्यारह सीढ़ी से 300 मीटर और यमुना से 100 मीटर की दूरी पर 18 हजार वर्ग मीटर में टेंट सिटी प्रस्तावित है। इसके लिए नीरी ने पांच दिसंबर को निरीक्षण किया था, नीरी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिससे स्मारक और डूब क्षेत्र से बाहर टेंट सिटी विकसित की जा सके।
जून तक शुरू हो जाएगा काम
एडीए वीसी चर्चित गौड़ का कहना है कि नीरी की रिपोर्ट मिलने के बाद राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण से एनओसी ली जाएगी। इसके बाद टेंडर किए जाएंगे, पांच कंपनियां टेंट सिटी विकसित करने के लिए प्रजेंटेशन दे चुकी हैं।