मथुरालीक्स …कोविड के जेएन.1 वैरिएंट को लेकर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए गाइड लाइन जारी, मास्क पहनकर आएंगे श्रद्धालु, सेल्फी पर रोक, ऐसे श्रद्धालुओं से मंदिर में न आने की अपील, जानें।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है, नए साल तक इसी तरह से मंदिर में भीड़ रहेगी। इस दौरान कोरोना के नए वैरिएंट जेएन .1 का संक्रमण फैल रहा है। इसे देखते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के लिए श्रद्धालुओं के लिए गाइड लाइन जारी की गई हैं।
मास्क लगाकर आएं श्रद्धालु
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु मास्क पहनकर आएं, शारीरिक दूरी का पालन करें। हालांकि भीड़ के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं से कहा है कि वे सेल्फी ना लें। सेल्फी लेने से श्रद्धालुओं आगे नहीं बढ़ पाते हैं और भीड़ लग जाती है। इसलिए सेल्फी ना लें।
बुजुर्ग और बच्चे ना आएं
इसके साथ ही मरीजों के साथ ही बुजुर्ग और बच्चे ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने ना आएं, इसकी अपील की गई है। भीड़ के चलते सबसे ज्यादा परेशानी इन्हीं को है।