आगरालीक्स…(Agra News 11th May)…. आगरा में कोरोना वैक्सीन कहां और कैसे लगवा सकते हैं, एक मिनट में पूरी खबर।
आगरा में 18 से 44 की उम्र के लोगों को 10 मई से वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए कोविन एप पर पंजीकरण कराने के बाद कोविन डाट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन कर अप्वाइंटमेंट बुक करना है, अभी 15 अप्रैल तक सभी अप्वाइंट बुक हैं।
45 से अधिक उम्र के लोग सीधे केंद्र पर पहुंचकर लगवा सकते हैं वैक्सीन
45 से अधिक उम्र के लोग केंद्र पर पहुंच कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। आनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है तो केंद्र पर पंजीकरण भी हो जाएगा। पहली डोज लग चुकी है तो दूसरी डोज लगवा सकते हैं।
18 से 44 वर्ष के 3490 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
आगरा में सोमवार से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया. एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह ने टीकाकरण केंद्र का उदघाटन किया। जनपद में 22 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. सी. पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। जनपद में 22 केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 4000 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डी आई ओ) डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए पहले से ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट लेना होगा | केवल उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनका पहले अप्वॉइंटमेंट हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को अभी का अप्वॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है वह अगले दिन का अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।