आगरालीक्स…आगरा में दिल्ली की तर्ज पर बना कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम. अस्पतालों में बैड से लेकर दवाओं तक की पूरी जानकारी मिलेगी..इस नंबर पर
नगर निगम में बनाया सेंटर
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने के लिए आगरा का प्रशासन प्रयासरत है. इसी के तहत आगरा नगर निगम के स्मार्ट सेंटर को फिलहाल एकीकृत कोविड कमांड एंवं कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. ये कंट्रोल रूम केवल कोविड से संबंधित समस्याओं के लिए ही है. सेंटर में कोरोना से संबंधित सभी जानकानियां लोगों को उपलब्ध कराई जा सकेंगी. प्रशासन द्वारा इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है जो कि 0562- 2551601 है. इस नंबर पर कॉल करके आगरा शहर का कोई भी व्यक्ति कोविड 19 को लेकर जानकारी ले सकता है.
शिकायतों का होगा निस्तारण
कोविड कंट्रोल रूम में फोन मिलाकर कोई भी व्यक्ति ये जानकारी हासिल कर सकता है कि किस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए बैड खाली हैं. इसके अलावा ये भी जानकारी ली जा सकती है टेस्ट कहां हो रहे हैं. जो मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, उनके उपचार से संबंधित सभी जानकारी भी यहां से ली जा सकती है. यही नहीं दवाओं की उपलब्धता पता करने और दवा मंगाने के लिए भी यहां संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा कोरोना इलाज में किसी भी लापरवाही पर यहां शिकायत की जा सकती है.
ये भी जानकारियां मिलेगी
संक्रमित होने के लक्षण दिखने पर किस स्थान पर जाकर कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं
रिपोर्ट आने के बाद उपचार के बारे में जानकारी
होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दवाओं के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.