आगरालीक्स…आगरा में प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए #Covid19 अस्पतालों में रेट लिस्ट का विवरण चस्पा कराया है. इन अस्पतालों में चस्पा हुई दरें.
आगरा के कोविड 19 अस्पतालों द्वारा मरीजों से अधिक रेट वसूलने के आरोप और शिकायतें लगातार आ रही थीं. ऐसे में आगरा प्रशासन की ओर से कोविड 19 अस्पतालों के बाहर मरीजों की सुविधा के लिए रेट लिस्ट चस्पा की गई है. मरीजों से उनके अनुसार ही चार्ज लिया जाएगा. फिलहाल इन अस्पतालों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा की गई हैं. आगरा प्रशासन ने इन अस्पतालों के रेट लिस्ट अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है.


