आगरालीक्स….(24 June 2021 Agra News) आवास विकास सेक्टर 3 में वैक्सीनेशन कैम्प लगा. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में उत्साह
गुरुवार को यथर्व फाउंडेशन व निर्दलीय पार्षद वार्ड 69 संजीव सिकरवार द्वारा आवास विकास सेक्टर तीन के शनिदेव मंदिर स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल में कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाया गया. कैम्प में भारी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगाई. इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए लोगों में उत्साह भी देखने वाला नजर आया. इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद संजीव सिकरवार के अलावा स्कूल की प्रिंसिपल उषा वर्मा, वाइस प्रिंसिपल दीपा वर्मा, डारेक्टर सुशील वर्मा, कोडिनेटर विकास वर्मा व यथर्व फाउंडेशन से देवेंद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विशाल सिंह, अंकित शुक्ला, सनी दिवाकर, अनुराग, प्रतीक मिश्रा, नेहा अग्रवाल, मिनी मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे.