आगरालीक्स…(16 May 2021 Agra) आगरा में कोरोना के केस कम हो रहे हैं. पिछले एक महीने के आंकड़े ग्राफ में देखिए. डीएम ने आंशिक लॉकडाउन को बताया सबसे बड़ी वजह, धन्यवाद भी दिया
सक्रिय केस लगातार हो रहे कम
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. सक्रिय केस लगातार आगरा में कम हो रहे हैं. रविवार को आगरा में 111 नये कोरोना संक्रमित मिले जबकि 3 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 221 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. आगरा में इस समय 1682 लोगों का कोरोना इलाज चल रहा है. पिछले दिनों की अपेक्षा कोरोना के केसों में कमी आई है. डीएम ने इसके लिए पिछले एक महीने के अंदर के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के साथ, पॉजिटिविटी रेट और सैंपलिंग के ग्राफिक आंकड़े भी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किए हैं.
डीएम ने लॉकडाउन को दिया धन्यवाद
आगरा में कोरोना केस कम हो रहे हैं. इसके लिए डीएम ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के आंकड़े शेयर किए हैं. अप्रैल में जहां कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी वहीं मई में लगातार सक्रिय केस कम हो रहे हैं. डीएम ने इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आंशिक लॉकडाउन को बताया है. उन्होंने लॉकडाउन के लिए धन्यवाद भी दिया है. बता दें कि 1 मई से अभी तक शहर में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है, जो कि फिलहाल 24 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को रोका जा रहा है तो वहीं मास्क न पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. दुकानों को खोलने का एक निश्चित समय घोषित किया गया है जिससे कि भीड़ एकत्रित न हो.