आगरालीक्स…फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाते हैं रचनात्मक प्रयोग..डीईआई में वर्कशॉप में बताईं फोटोग्राफी की बारीकियां.
कार्यशाला का सफल समापन
दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट डी.ई.आई. में दिनांक 9 फरवरी 2021 से फोटोग्राफी विधा पर चल रहे पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का 13 फरवरी 2021 को सफलता पूर्वक समापन हुआ। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई अटल अकैडमी द्वारा प्रायोजित था। कार्यक्रम के प्रथम दिन सर्वप्रथम उद्धघाटन सत्र के उपरान्त प्रथम तकनीकी सत्र में प्रोफेसर शिवजी जोशी, जो जोधाणा फोटोग्राफी एसोसिएशन के मेंटॉर है । उन्होंने अपने उद्बोधन में फोटोग्राफी विधा की पारंपारिकता को समकालीन परिप्रेक्ष्य में जोड़ते हुए उसमें नवाचारों के प्रयोग के सफल परिणामों पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। द्वितीय तकनीकी सत्र में कंपोजिशनल पिक्टोरीलिज्म को स्वयं द्वारा खीचे गए शानदार फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तृतीय तकनीकी सत्र में विषय विषेशज्ञ श्री अतुल हंडू जो कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट, लखनऊ से है , ने स्मार्ट फोन फोटोग्राफी के विविध आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कार्यशाला के द्वितीय एवं तृतीय दिवस में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर भूपेश चंद्र लिटिल, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने एलिमेंट्स ऑफ कम्पोजीशन, एक्सपोज़र एन्ड लाइट, ट्रेवल एवं क्रिएटिव फोटॉग्राफी विधा के विभिन्न तकनीकी पक्षो पर प्रकाश डालते हुए अपने चित्रों को प्रदर्शित किया। इसके साथ ही श्री अविनाश चंद्र लिटिल, प्रमुख, फोटॉग्राफी विभाग, एन.बी.आर.आई., लखनऊ द्वारा मैक्रो फोटॉग्राफी की आश्चर्यजनक चित्रो को प्रदर्शित कर उनके तकनीकी पक्षो को व्यक्त कर प्रतिभागियों को संतुष्ट किया।
अंतिम दो दिनो में इस कार्यशाला में पद्मश्री अनूप साह, नेचर एवं कल्चर फोटॉग्राफी विशेषज्ञ, उत्तराखंड ने हिमालयन फोटॉग्राफी, संस्कृति एवं प्रकृति पर प्रकाश डाला एवं श्री अनिल रिसाल सिंह, पूर्व प्रमुख, फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी, लखनऊ ने रंग एवं प्रकाश का फोटॉग्राफी में रचनात्मक प्रयोग से फोटोग्राफी विधा के विभिन्न तकनीकी पक्षो से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।
पूरे भारतवर्ष से लगभग 194 प्रतिभागी ऑनलाइन मोड में इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे। यह कार्यक्रम 14 तकनीकी सत्रों में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. पी. के. कालड़ा, निदेशक, डी.ई. आई. एवं सह संरक्षक प्रो. रागिनी रॉय, विभागाध्यक्ष, ड्राइंग एन्ड पेंटिंग विभाग हैं। कार्यक्रम के समन्वयक श्री अमित कुमार जौहरी द्वारा इस कार्यशाला को आयोजित करने के उद्देश्य को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नमिता त्यागी एवं डॉ. सोनिका द्वारा प्रतिभागियों एवं विषय विशेषज्ञों का स्वागत एवं धन्यवाद कर किया गया एवं कार्यक्रम में सहयोग श्री अमित कुशवाह एवं श्रीमति नीलम श्रीवास्तव का रहा।