आगरालीक्स आगरा में क्रिकेट बुकी अंकुश के तीन साथियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया। क्रिकेट पर किस तरह से सटटा लगाया जाता था और पैसे कौन वसूलता था, पूरे नेटवर्क की जानकारी दी, अंकुश के फरार तीन साथियों पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम।
आगरा में क्रिकेट की बुकी चलाने वाले अंकुश मंगल निवासी ब्रज धाम, कमला नगर को छह जून को पुलिस ने अरेस्ट किया था। अंकुश मंगल के साथ ही गैंग में शामिल, अंशुल अग्रवाल, तरुण खन्ना, संजय अग्रवाल, आशीष सिंघल, सौरभ अग्रवाल, राजेंद्र उर्फ राजू के खिलाफ थाना न्यू आगरा में गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अंकुश मंगल को जेल भेज दिया था।
गैंग के तीन सदस्यों ने कोर्ट में किया समर्पण
जबकि अंकुश मंगल के साथी अंशुल, संजय और तरुण ने 18 जून को कोर्ट में समर्पण किया था, इन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिमांड पर तीनों ने कई और के नाम भी बताएं हैं। ये तीनों सटटा खेलने वाले लोगों से रुपये की वसूली करते थे।
तीन साथियों पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम
अंकुश के साथी आशीष, सौरभ और राजेंद्र फरार हैं, पुलिस ने तीनों पर 25 -25 हजार रुपये का इनाम रखा है।