नईदिल्लीलीक्स… भारत और आयरलैंड की टीम के बीच टी-20 मुकाबले पर बारिश का साया। बुमराह हो सकते हैं कप्तान। तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड मजबूत।
रात नौ बजे से होगा मैच, लो स्कोरिंग पिच
भारत औऱ आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज भारतीय समय के अनुसार रात नौ बजे से डबलिन के कैसल एवेन्यू मैदान पर खेला जाएगा। भारत की कमान हार्दिक पांडेय के हाथ में है। डबलिन की पिच को लो स्कोर का माना जाता है।
दूसरी पारी खेलने वाली टीम की जीत के चांस
दूसरी पारी खेलने वाली टीम के जीतने के ज्यादा चांस रहते हैं। टॉस जीतने वाली टीम यहां बॉलिंग करना पसंद करती हैं। पहली पारी में यहां औसतन स्कोर 130 के आसपास रहता है।
बारिश के भी हैं चांस
दूसरा वनडे भी इसी मैदान पर 28 जून को खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश के भी काफी चांस हैं।
रोहित के कोरोना संक्रमित होने से बढ़ी समस्या
इग्लैंड के दौरे पर गए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका एक जुलाई से होने वाले टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। वह होटल में आइसोलेशन में हैं। रोहित का अभी आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।
रोहित टेस्ट में नहीं खेले तो बुमराह होंगे कप्तान
रोहित शर्मा यदि एक जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से पहले फिट नहीं होते हैं तो भारत को एक सलामी बल्लेबाज की तलाश रहेगी, जिसमें हनुमा बिहारी अथवा भरत में से किसी को खिलाया जा सकता है। टेस्ट की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथ में हो सकती है, वह टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं।
तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला के तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की स्थिति मजबूत है। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 168 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। पहली पारी में उसने 329 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड जानी बैस्टरो के शानदार 162 और ओवरटन के 97 रनों की बदौलत 360 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड का अभी दूसरी पारी खेलना बाकी है।
वेस्टइंडीज के सामने बांग्लादेश की हालत खस्ता बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की भी काफी मजबूत स्थिति है। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के पहली पारी में 234 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 340 रन बना लिए हैं। काइल मायर्स 126 रन बनाकर नाबाद हैं।