आगरालीक्स…दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में हराकर सीरीज जीती। मोहम्मद आमेर का संन्यास। न्यूजीलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति।
रीजा के शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हैनरिक के शतक की बदौलत पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया।
मोहम्मद आमेर का दूसरी बार रिटायरमेंट
वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद आमेर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह पहले भी संन्यास ले चुके थे लेकिन वापस आ गए। वह मैच फिक्सिंग को लेकर कई साल बैन भी रहे थे।
न्यूजीलैंड नौ विकेट पर 315 रन
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 315 रन बना लिए हैं। वह पहले दो टेस्ट मैच हार चुकी है।