आगरालीक्स…खतरनाक प्रेम…बेटी की शादी से एक दिन पहले पिता की हत्या. बेटी के प्रेमी ने सोते समय गला रेता…
उत्तरप्रदेश के एटा जिले में शादी वाले घर में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. शुक्रवार को बेटी की बारात आत है और आज उसके पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप बेटी के प्रेमी पर है जो कि परिवार सहित अब फरार हो गया है. सूचना पर अधिकारी सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना की जानकारी ली गई है. इधर शादी से एक दिन पहले ही बेटी के पिता की हत्या से घर में कोहराम मच गया है. हर कोई स्तब्ध है. बड़ी बात ये है कि घर में रिश्तेदार होने के बावजूद किसी को भी इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
घटना मारहरा थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर का है. यहां मायाप्रकाश रहते थे. मायाप्रकाश की बेटी प्रीति की शादी शुक्रवार को है. इसकी बारात कासगंज के थाना ढोलना के गांव नरौली से आनी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. मंगलगीत गाए जा रहे थे. सभी खास रिश्तेदार भी आ गए थे लेकिन आज सुबह प्रीति के पिता मायाप्रकाश की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सुबह पांच बजे पत्नी शीलादेवी जब उन्हें जगाने पहुंची तो गर्दन कटी देख उनकी चीख निकल गई. चारपाई पर मायाप्रकाश का खून से लथपथ शव पड़ा था. घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. शादी वाले घर में मातम छा गया.
सूचना पर पुलिस मौके पर हपुंच गई. परिजनों का कहना है कि मायाप्रकाश की हत्या पड़ोस में रहने वाले आकाश पुत्र अतर सिंह ने की है जो कि अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है. आकाश का प्रीति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह लगातार शादी का दबाव बना रहा था लेकिन पिता विरोध करते थे. आरोप है कि इसी रंजिश के चलते आकाश ने मायाप्रकाश की हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर एसएसपी, एएसपी एवं सीओ भी मौके पर पहुंच गए. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. वह घर से भागा हुआ है.