आगरालीक्स…रक्षाबंधन पर घर जाना चाह रही थी पत्नी. पति ने कर दी हत्या. सूटकेस में लाश पैक कर नहर में फेंक दिया, पांच अरेस्ट…10 महीने पहले हुई थी शादी
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में रक्षाबंधन पर घर जाने की जिद कर ही पत्नी को पति ने पहले जमकर पीटा और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी. यही नहीं पति और ससुरालियों ने उसके शव को सूटकेस में रखकर उसे एक नहर में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति सहित पांच को अरेस्ट कर आज जेल भेज दिया है.
ये है मामला
घटना थाना दक्षिण क्षेत्र के भीमनगर नई आबादी की है. यहां रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी रौनक की शादी नवंबर 2023 में आसफाबाद यादव नगर निवासी प्रशांत उर्फ जैकी के साथ की थी. रौनक 18 अगस्त को रक्षाबंधन पर अपने घर जाने की कह रही थी इस पर उसके पति ने उसकी पिटाई कर दी और बाद में हत्या कर दी.
ननद, सास ने नहर में फेंका शव
इसके बाद शव को सूटकेस में पैक कर दिया और रात करीब एक बजे ननद कंचन गुप्ता कार लेकर आई. कार में सास शशि देवी भी बैठ गई. पति जैकी ने सूटकेस को कार की डिग्गी में रखा और शिकोहाबाद नहर में फेंक दिया.
पुलिस ने जांच में इस घटना का खुलासा करते हुए पति सहित पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के मामले में पति प्रशांत, ससुर महीपाल, सास शशि देवी, ननद कंचन और देवर सनी को आज जेल भेज दिया गया है. एक ननद फरार है. जांच में पता चला कि आरोपियों के घर में जो कैमरे लगे हैं, उनका डीवीआर ननद कंचन से भाई सनी के साथ स्कूटी से जाकर शीतल खां के पास नाले में फेंक दिया था, इसे बरामद कर लिया गया है. उसे ठीक कराया जा रहा है.
नहर में तलाश की जा रही लाश
इधर नहर में विवाहिता की लाश तलाश की जा रही है लेकिन पानी का बहावज अधिक तेज है. पुलिस टीम के साथ पीएसी गोताखोर भी बार्डर क्षेत्र में स्टीमर से तलाश कर रहे हैं.