आगरालीक्स…शादी से इनकार पर युवक ने घर में घुसकर मंगेतर के भाई की हत्या की. फिर वहीं लगा ली फांसी. सनसनीखेज वारदात से हर कोई सन्न…
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां शादी से इनकार पर एक युवक ने घर में घुसकर मंगेतर के भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर वहीं फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी. वारदात से हर कोई सन्न रह गया. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यहां की है घटना
घटना थाना उत्तर के टापा कला की है. यहां सचिन जैन अपनी पत्नी अंजली, मां राजकुमारी और दो बहनों पूजा और मुस्कान के साथ रहते थे. सचिन की बहन पूजा की शादी पहले हो चुकी थी लेकिन पति से तलाक हो गया था जिसके बाद सचिन ने अपनी बहन पूजा की मंगनी राजस्थान के भरतपुर में रहने वलो संतोष जैन से कर दी. शादी तय होने के बाद संतोष अक्सर पूजा से मिलने के लिए सचिन के घर आता—जाता था.
शादी से किया इनकार
सचिन को संतोष का बार—बार घर आना पसंद नहीं था और संतोष के बारे में कई ऐसी बातें उसे पता चलीं जिसे जानकर सचिन ने अपनी बहन की शादी संतोष से कराने से इनकार कर दिया और शादी तोड़ दी. इससे संतोष भड़क गया और उसे लगा कि सचिन की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही है.
घर में घुसकर की हत्या
गुरुवार सुबह संतोष अचानक यहां पहंचा और उसने सचिन को देखते ही उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. संतोष सचिन के लगातार चाकू मारता रहा. इससे सचिन की वहीं मौत हो गई. सूचना पर सचिन की मां राजकुमार वहां आई तो संतोष ने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद संतोष ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और वहीं फांसी लगा ली.
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने संतोष के शव को फंदे से उतारा. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक सचिन की पत्नी अंजली ने बताया कि मेरे सामने मेरे पति की हत्या कर दी गई. मेरी सास का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. संतोष की आदतें सही नहीं थी इसलिए शादी से इनकार किया था.