आगरालीक्स….दिल दहला देने वाला मामला. एक युवक को तीन चार मगरमच्छ खा रहे थे. पुलिस ने बमुश्किल आधे धड़ को छुड़ाया…मंजर देख सहम गए लोग….
फिरोजाबाद में बहने वाली हाजरा नहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शनिवार दरे शाम को एक युवक के शव को तीन चार मगरमच्छ नोंच नोंच कर खा रहे थे. लोगों ने जब यह नजारा देखा तो वो सहम गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मुश्किल से मगरमच्छों को भगाकर शव को छुड़वाया. लेकिन मगरमच्छ युवक के ऊपर के हिस्से को खा चुके थे और आधे धड़ से उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने जब मृतक की जेब की तलाशी ली तो उसमें एक ट्रैक्टर की चाबी निकली जिससे उसकी पहचान हो सकी.
पुलिस ने ट्रैक्टर की चाबी के आधार पर शिनाख्त करने की कोशिश की तो मामला एटा के मिरहची थाने तक जा पहुंचा. यहां एक युवक के नहर में डूबने की खबर फिरोजाबाद पुलिस को मिली. पुलिस ने नहर में डूबे युवक के परिजनों को शिनाख्त करने के लिए बुलाया तो उन्होंने उसकी युवक की पहचान 22 वर्षीय विकास निवासी मोहलला मीरा की सराय, मारहरा कस्बा एटा के रूप में हुई. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतक मारहरा नगर पािलका में चालक के पद पर कार्यरत था.

गणेश विसर्जन के दौरान डूबा था
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान विकास नहर में डूब गया था. उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला. शनिवार को भी पूरे दिन तलाशी करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली. आज उसकी पहचान हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के कमर के ऊपर के हिस्से को मगरमच्छ खा चुके थे. पहनी हुई जींस और जेब में मिली ट्रैक्टर की चाबी से उसकी पहचान हुई है. पोस्टमार्टम कराया गया है.