आगरालीक्स .(.Agra News 15th May)आगरा सहित यूपी में कर्फ्यू बढाने की खबरें आने लगी हैं, 24 मई तक कर्फ्यू बढाया जा सकता है, इसे लेकर जल्द गाइड लाइन जारी हो सकती हैं।
आगरा सहित यूपी में 17 मई सुबह सात बजे तक कर्फ्यू हैं, इसमें दैनिक उपयोग और आवश्यक सेवाओं से जुडी दुकानें ही खुल रहीं हैं। कर्फ्यू लगने से कोरोना के केस में कमी आई है लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है। हालांकि, यूपी में कर्फ्यू बढाने के लिए शनिवार शाम पांच बजे सीएम आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। बैठक में कर्फ्यू 24 मई तक बढाने जाने पर मुहर लग सकती है। अधिकांश मंत्री 24 मई तक कर्फ्यू बढाने पर सहमत हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फैलने के कारण बढ सकता है कर्फ्यू
कोरोना के नए केस में पिछले 15 दिनों में कमी आई है, मई में केस लगातार कम हो रहे हैं। मगर, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के केस बढने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना केस की रोकथाम के लिए कर्फ्यू बढाया जा सकता है। एक सप्ताह के लिए कर्फ्यू को बढाने जाने की संभावना है।
24 मई तक बढ सकता है कर्फ्यू
कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह सात बजे तक है, सोमवार को सुबह सात बजे कर्फ्यू समाप्त हो जाएगा। इससे पहले कर्फ्यू को लेकर गाइड लाइन जारी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्फ्यू को 24 मई तक बढाया जा सकता है।
कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे प्रयास
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास चल रहे हैं। आगरा आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की दूसरी लहर पर जल्द नियंत्रण और तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कहा था। इसे देखते हुए भी यूपी में उम्मीद है कि कुछ और दिन के लिए पाबंदी लगाई जा सकती हैं, जिससे कोरोना की नई चेन को ब्रेक किया जा सके।