आगरालीक्स …आगरा में पतंजलि से इलाज के नाम पर डॉक्टर से 1.28 लाख रुपये की ठगी, मां के इलाज के लिए गूगल से सर्च किया था पतंजलि योग विद्यापीठ का नंबर।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी के रहने वाले डॉ. नरसिंग बंसल की मां काफी समय से बीमार है उन्हें तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्या है। नस दबने के कारण बैठ भी नहीं पाती हैं। उन्होंने आगरा में अपनी मां का कई डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन कोई राहत नहीं मिली। ( Doctor duped Rs 1.28 Lakh for mother treatment)
1.28 लाख रुपये की ठगी
डॉ. नरसिंग बंघल के अनुसार, उनके पास पतंजलि का नंबर नहीं था, गूगल पर सर्च करने पर एक नंबर मिला, उन्होंने तीन चार दिन उस नंबर पर बात की। फोन करने वाले ने बताया कि 10 दिन भर्ती रखना पड़ेगा और मरीज ठीक हो जाएगा। बुकिंग कराने के लिए 14 जून को 82500 रुपये और 15 जून को 45600 रुपये जमा कराए। इसके बाद डॉक्टर ने पतंजलि के ही दूसरे नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि उनकी कोई बुकिंग नहीं हुई है, इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है, जिस व्यक्ति के खाते में 1.28 लाख रुपये गए हैं वह बिहार का रहने वाला है।