नईदिल्लीलीक्स(03rd August 2021)… कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन तक साइकिल मार्च निकाला। केंद्र सरकार को घेरने…।
विपक्षी दल एकजुट हुए
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन तक साइकिल मार्च निकाला। केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी, जिसमें 14 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था।
कई बड़े नेताओं ने भाग लिया
दिल्ली के कान्स्टीट्यूशन हॉल में हुई विपक्षी सांसदों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में साइकिल मार्च किया गय। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, कार्ति चिदंबरम, गौरव गोगोई समेत कई नेताओं ने इसमें भाग लिया। राजद की ओर से मनोज झा ने भी साइकिल मार्च में भाग लिया। मनोज झा ने बताया कि विपक्ष की संयुक्त बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अब विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं।
आप और बसपा भी बैठक में शामिल
मालूम हो कि आज विपक्ष के सांसदों की बैठक में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अलावा सभी दलों ने भाग लिया। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल संसद में पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा करना चाहते हैं।