आगरालीक्स …आगरा में एक डॉक्टर को दबंगों ने दौडा दौडा कर पीटा, वह भागकर अपने हॉस्पिटल पहुंच गए, दबंग के साथियों ने पथराव कर दिया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा, इस मामले में रात को समझौता हो गया।
आगरा के यमुना पार क्षेत्र में शनिवार शाम को एक डॉक्टर अपनी गाडी से जा रहे थे, रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली खडी हुई थी। उन्होंने अपनी गाडी दूसरे रोड पर मोड दी, इसी दौरान उनकी गाडी एक कार्यालय के बाहर खडी गाडी से टकरा गई। कुछ लोग कार्यालय में से निकल आए और उन्होंने डॉक्टर के साथ गाली गलौज कर दी, उनकी गाडी की चाबी निकाल ली। डॉक्टर ने फोन कर हॉस्पिटल से स्टाफ को बुला लिया। इसी बीच गाडी मालिक दबंग भी आ गया, उसके साथ कई युवक भी थे। उन्होंने डॉक्टर को पकड लिया, डॉक्टर को जान बचाने के लिए दौड लगानी पडी, सडक पर दबंग और उसके साथियों ने डॉक्टर की पिटाई लगाई। डॉक्टर भाग कर अपने हॉस्पिटल में पहुंच गए।
दबंग के साथियों ने किया पथराव
इसके बाद भी दबंग और उसके साथी नहीं माने और उनके हॉस्प्टिल पर पथराव कर दिया। कुछ ही देर में अन्य चिकित्सक भी आ गया, थाने पर दोनों पक्ष पहुंच गए। रात को दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment