Sunday , 23 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Dangal in Agra: Phogat Sisters, Sakshi Malik, Anshu Malik Wrestling in Agra
टॉप न्यूज़बिगलीक्सस्पोर्ट्स

Dangal in Agra: Phogat Sisters, Sakshi Malik, Anshu Malik Wrestling in Agra

आगरालीक्स…आगरा में होगा दंगल. फोगाट सिस्टर्स, साक्षी मलिक, अंशु मलिक, दिव्या काकरान ताजनगरी में लडेंगी रेसलिंग. महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग….

हर राज्य से 10 महिला पहलवन आएंगी
महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप 2020 के पोस्टर का विमोचन आवास विकास स्थित सेल्फी रेस्टोरेंट में किया गया. साईं मंदिर नियर आरामबाग़ लड़ामदा फतेहपुर सीकरी मार्ग स्थित मनोरमा इंस्टीटूट ऑफ़ मेनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी प्रांगण में 30 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही महिला सीनियर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संरक्षक जितेंद्र चौहान एवं कमल चौधरी ने संयुक्त रूप से मीडिया को बताया कि नेशनल रेसलिंग में लगभग तीन सौ महिला पहलवानो की रेसलिंग होंगी जिसमे 25 राज्यों टीमें भाग ले रही है. हर राज्य से दस महिला पहलवान आएँगी. महिला सशक्तिकरण की असल झलक आयोजन में चरितार्थ होती नज़र आएगी.
भारत के स्टार खिलाडी लडेंगे रेसलिंग
स्वागताध्यक्ष रंगलाल गौतम ने आयोजन समिति की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता हर साल होती रहनी चाहिए. आगरा शहर को भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता की मेजवानी का सौभाग्य मिला है. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बताया कि भारत के स्टार खिलाडी इस चैम्पियनशिप में ओलम्पिक चयन के लिए रेसलिंग लड़ेंगे. जिसमे विश्व चैम्पियनशिप सिल्वर मैडल विजेता अंशु मलिक, साक्षी मलिक, विनेश फौगाट, गीता फौगाट, दिव्या काकरान, सोनम मलिक, पूजा ढाडा जैसे नाम प्रमुख है. इसमें तीनो सेना और रेलवे बोर्ड की टीमें भी रेसलिंग लड़ेंगी.
30 जनवरी से होगी रे​सलिंग
महासचिव एमडी खान व अंतरराष्टीय कोच नेत्रपाल सिंह चाहर ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले दिन 29 जनवरी को प्रतियोगिता के शुभारभ के साथ पहलवानो का वजन, रजिस्ट्रेशन व बैठक, दूसरे दिन 30 जनवरी को 50,55,57,62 और 72 वजन की रेसलिंग होगी और अंतिम दिन 31 जनवरी को 53, 59, 65, 68 और 76 वजन की रेसलिंग लड़ी जाएगी. खिलाड़ियों सुविधानुसार सभी के ठहरने व भोजन व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के पास ही रखी गयी है. नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा इस प्रतियोगिता को कराया जायेगा. इस अवसर पर प्रमुख रूप से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व संरक्षक हरिओम जुरैल, रंगलाल गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, कृपाल प्रधान, देवेंद्र चौधरी, अजित चाहर, बने सिंह पहलवान, परुषोतम पहलवान, दीपक प्रधान, गुड्डू प्रधान, गुड्डा पहलवान, बॉबी सोलंकी, प्रदीप प्रधान, टीटू प्रधान, जफ़र रज़वी, अनीस पहलवान, पुष्पेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे.

इनकी रहेगी विशेष उपस्थिति
फ़ेडनेशन के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सरन सिंह, सचिव वी.एन. प्रसूद, असिस्टेंड सचिव विनोद तौमर, दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, उ.प्र. कुश्ती संघ अध्यक्ष करन भूषण, सयुक्त सचिव सुरेश उपाध्याय, गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण

Related Articles

स्पोर्ट्स

Agra News: Exciting speed journey, The Agra Taj Car and Bike Rally concludes…#agranews

आगरालीक्स…द आगरा ताज कार एंड बाइक रैली में ये बने विजेता. 200...

बिगलीक्स

Agra News: Police caught fake crime branch inspector, who was threatening and demanding Rs 50 thousand…#agranews

आगरालीक्स…शॉकिंग, आगरा में एक शातिर कमर पर पिस्टल लगाकर खुद कोे क्राइम...

बिगलीक्स

Agra News Video : UP will be One trillion economy state says CM Yogi in Unicorn conclave in Agra #Agra

आगरालीक्स ..वीडियो …Agra News : आगरा में स्टार्टअप यूनिकॉर्न कान्क्लेव में सीएम...

कुंभ 2025बिगलीक्स

Pragraj News : Huge crowd of devotees & Jam last week end of Mahakumbh#Pragraj

प्रयागराजलीक्स…Pragraj News : महाकुंभ के आखिरी वीकएंड पर भीषण जाम, संगम के...

error: Content is protected !!