आगरालीक्स…. आगरा के बेलनगंज में होली पर खुली जीप पर अभिषेक बच्चन को देख भीड उमड पडी। अभिषेक बच्चन हाथ जोडे हुए थे और उनके आगे पार्टी का झंडा लेकर लोग चल रहे थे।
आगरा में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की मूवी दसवीं की शूटिंग चल रही है। इस मूवी में अभिषेक बच्चन मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं लेकिन अनपढ हैं। दसवीं मूवी की शूटिंग सेंट्रल जेल में चल रही है।
बेलनगंज में राजनैतिक रैली के द्रश्य की शूटिंग
इस मूवी में अभिषेक बच्चन चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए रविवार को बेलनगंज में चुनावी रैली निकाली गई। खुली जीप में अभिषेक बच्चन हाथ जोडे हुए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे, उनके आगे आगे पार्टी का झंडा लेकर लोग चल रहे थे।
विकास की चाबी, कलम और स्याही
पार्टी का झंडा लेकर चल रहे लोगों के हाथ में पोस्टर लगे हुए थे। इन पोस्टर पर लिखा था विकास की चाबी, कलम और स्याही। अभिषेक बच्चन की सूचना पर बडी संख्या में लोग पहुंच गए। मगर, कुछ ही देर में शूटिंग पूरी हो गई और अभिषेक बच्चन वैनिटी वैन में बैठकर कर चले गए।