Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Dasham Bhav in Kundali impact on Business says Astrologer Ashima Sharma #agra
आगरालीक्स… कुण्डली में 9 ग्रह होते हैं, इन ग्रहों के इर्द-गिर्द सफलता और असफलता घूमती है, जीतोड़ मेहनत पर कामयाबी नहीं मिलती, कम मेहनत से सफल हो जाते हैं। आम भाषा में ग्रहों की गुत्थी से जुडे सवालों के जवाब ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने दिए।
हम इसे ऐसे समझ सकते हैं, सुबह से रात तक जीतोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन कारोबार में उतनी सफलता नहीं मिलती, हमारे आस पास ऐसे लोग भी हैं जो मेहनत कम करते हैं लेकिन तरक्की अच्छी कर रहे हैं। दरअसल, यह सब कुण्डली के ग्रह निर्धारित करते है, इसे आप भी समझ लें, ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा बताती हैं कि हमारी कुण्डली में 9 ग्रह होते हैं लेकिन कभी भी किसी के 9 के 9 ग्रह न तो अच्छे होते और न ही एक साथ बुरा असर कर सकते हैं | कुंडली में चार या पांच ग्रह हमारा काम बना रहे होते हैं और ठीक उसी समय चार या पांच ग्रह जो बुरे होते हैं वो हमारा वही काम बिगाड़ रहे होते हैं।
अच्छे ग्रह जाग्रत करने से मिलती है सफलता
लेकिन इनमें से कोई भी ग्रह अपने आप काम नहीं करते जब तक हम उन्हें मौका नहीं देते जैसे ही हम अच्छे ग्रहों को जाग्रत करने लगते हैं उनका असर हमारे दिमाग पर पड़ता है और हम सभी काम सही दिशा में करते हैं। इससे हम जिस क्षेत्र में हैं वहां सफलता हासिल करने लगते हैं।
कुंडली का दशम भाव व्यापार का होता है, आपको दशम भाव को शुभ रखने के लिए कुछ उपाय करने हैं
- यदि कुंडली के दशम भाव में #सूर्य शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में तांम्बे के लोटे से रोजाना पानी छिड़कें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #चंद्रमा शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में चांदी के गिलास से रोजाना पानी छिड़कें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #मंगल शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में ईंट का टुकड़ा पानी में डालकर रोजाना पानी छिड़कें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #बुध शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में फिटकरी का टुकड़ा पानी में डालकर दुकान में छिड़कें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #गुरु शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में हल्दी रखें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #शुक्र शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में कपूर के टुकड़े रखें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #शनि शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में लोहे की कीलें रखें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #राहु शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में सौंफ रखें |
- यदि कुंडली के दशम भाव में #केतु शुभ होकर बैठा हो तो अपने ऑफिस में नींबू का रस कटोरी में भरकर रखें |
नोट :- यदि इनमे से कोई भी ग्रह अशुभ होकर बैठा हो तो ऐसा ना करें |
|
ज्योतिषी
आशिमा शर्मा
फ़ोन 9412301050